Best Video Editing App In 2021 | Professional Video Editor App

 Best Video Editing App In 2021 | Professional Video Editor App

 हैलो दोस्तों आज हम बात करेंगे अपने यूट्यूब चैनल के लिए बेस्ट विडियो एडिटिंग एप्प के बारे में। 

Best Video Editor App In 2021

Best Video Editor App In 2021


दोस्तो अगर आप यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल करते है और आप अपने यूट्यूब चैनल पर अच्छे क्वालिटि के विडियो को पोस्ट करना चाहते है तो आप इन विडियो एडिटर एप्प की मदद से कर सकते है। वैसे देखा जाए तो मोबाइल फोन के लिए प्ले स्टोर मैं बहुत सारे एप्प्स मौजूद है लेकिन मैं आज आपको कुछ ऐसे Best Video Editing App  के बारे मे बताऊंगा, जिन्हे ज़्यादातर YouTubers और प्रोफेशनल लोग इस्तेमाल करते है। आप इन एप्प के इस्तेमाल से अपने विडियो को एक प्रोफेशनल की तरह लुक दे सकते है। इन एप्प्स से आप अपने विडियो में जान दल सकते है। हम आपको कुछ एप्प्स के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप अपने विडियो को बहुत ही अच्छे से एडिट कर सकते है। चलिये दोस्तों जानते है कि वो एप्प कौन से है। 

1. Kinemaster 

Kinemaster

KInemaster App


दोस्तों आप इस एप्प को जानते ही होंगे कि Kinemaster एप्प कितना लोकप्रिय और आसान एप्लिकेशन है Kinemaster को ज्यादा तर यूट्यूबर लोग इस्तेमाल करते है इस एप्प की बेहतर सुविधाएं (Futures) आपका काम बहुत ही आसान कर देती है। काईनमास्टर में आपको बहुत से Futures देखने को मिलेंगे जिसे आप अपने विडियो को एक अच्छा लुक दे सकते है। अगर आप इसे फ्री में इस्तेमाल करते हैं तो आपके विडियो में इसका वॉटर मार्क देखने मिलेगा। इस वॉटर मार्क को हटाने के लिए आपको Kinemaster का प्रीमियम वर्शन खरीदना पड़ेगा। लेकिन आपको इसमे फ्री में भी कई सारी सुविधाएं मिलेंगी। जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। 


2. InShot

InShot

InShot


Inshot एप्प पर आप बहुत ही आसानी से अपने विडियो पर संगीत को जोड़ सकते है। आपको अपने विडियो पर टेस्ट और 1000+ से ज्यादा आपको इसमे एनिमेटेड स्टिकर और इमोजी मिलेंगे जिसे आप जोड़ सकते है। इस एप्प पर अपने विडियो को एक फूल एचडी क्वालिटी दे सकते है आप अपने विडियो को आसानी से स्लो मोशन और फास्ट मोशन दे सकते है जिसकी रेंज 0.2x से 100x तक है। InShot एक Best Video Editing App हैं जिस पर आप विडियो पर लगे किसी भी तरह के वॉटर मार्क को आसानी से हटा (Remove) कर सकते है। इसमें आप अपने विडियो को ट्रिम कट कर सकते है और जोड़ सकते है। अपने विडियो की गुणवत्ता (Quality) खोए बिना विडियो को निकाल (Export) सकते है।

3. FilmoraGo

Best Video Editor App

FlimoraGo


FilmoraGo एक बहुत प्रचलित एप्प है इस एप को भी ज्यादा यूट्यूबर लोग इस्तेमाल करते है FilmoraGo को आप Windows और Android पर इस्तेमाल कर सकते है। इस एप्प को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है ये फूल फीचर्ड विडियो एडिटर एप्प है जो कई फ्युचर टूल्स से भरा है। आप इस एप्प की मदद से अपने विडियो को बहुत अच्छे एडिट कर सकते है। FilmoraGo पर आप मेमे बनाना, संगीत, फोटो, चित्र, स्टिकर और ध्वनि प्रभाव के साथ विडियो आसानी से बना सकते है। अपने विडियो को फ़िल्टर की मदद से अलग-अलग रंग दे सकते है। इस  Best Video Editing App FilmoraGo में आपको बैकग्राउंड ब्लर, ऑडियो स्पीड एडजस्टमेंट और वॉयस एन्हांसमेंट फीचर मिलेंगे। FilmoraGo में आपको फ्री वर्शन में वॉटर मार्क देखने को मिलेगा, लेकिन इसका VIP अपडेट में कोई वॉटर मार्क नही मिलेगा और न ही विज्ञापन दिखाई देगा। 

4. Power Director  

Best Video Editor App In 2021

PowerDirector 


आपको Power Director एप में शक्तिशाली एडिटिंग टूल्स मिलेंगे। इस एप के आपको दो वर्शन मिलेंगे, जिसे आप कम्प्युटर और मोबाइल फोन मे इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आप मल्टी-टाइमलाइन का उपयोग करके एक क्लिप में विडियो और चित्र को मिलाया जा सकता है। पावर डाइरेक्टर की मदद से आप अपने मोबाइल फोन में रेकॉर्ड किए गए वाइसओवर की noise अंतर्निहित को खत्म करें। जिससे की आपके विडियो में आवाज़ एकदम साफ सुनाई दे सके। इसमें आप बहुत ही आसानी से विडियो को ट्रिम, स्प्लिस और रोटेट कर सकते है। इस Best Video Editor App मेंआप क्रोमा-की का उपयोग करके हरे रंग की स्क्रीन एडिटर से अपने विडियो का बैकग्राउंड बदल सकते है। 

दोस्तों आपको इस आर्टिक्ल में Best Video Editing App In 2021 के बहुत प्रचलित और लोकप्रिय एप्प के बारें में बताया गया है। जो 2021 में बहुत ही ज्यादा प्रचलित और इस्तेमाल किया जाता है। आप अपने यूट्यूब चैनल के विडियो को इन एप्प्स में आसानी से एडिट कर सकते है। अगर आपको अपने विडियो में लगे वॉटर मार्क को हटाना है तो InShot एप्प का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपके विडियो का वॉटर मार्क आसानी गायब हो जाएगा। 


FQ&A

विडियो के बैकग्राउंड को कैसे हटाए?

Ans= जब आप विडियो को रिकॉर्ड करें तो आपको अपने पीछे हरे रंग का बड़ा कपड़ा या दीवार का प्रयोग करे। फिर उसके बाद आप विडियो एडिटिंग एप्प में क्रोमा-की का उपयोग करके अपने विडियो का बैकग्राउंड आसानी बदल और हटा सकते है। 


विडियो से वॉटरमार्क को कैसे हटाए?

Ans= विडियो से वॉटर मार्क को हटाने के लिए आप InShot एप्प का उपयोग कर सकते है। और इसके अलावा आप विडियो को क्रॉप करके भी वॉटरमार्क को हटा सकते है।


आपको ये जानकारी कैसी लगी? हमें जरूर बताए।

No comments:

Please not paste any link on this comment box

Powered by Blogger.