अपने Honor मोबाइल फ़ोन से पासवर्ड कैसे हटाये

अपने Honor मोबाइल फ़ोन से पासवर्ड कैसे हटाये?

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे की अपने मोबाइल फ़ोन में पासवर्ड कैसे हाटए।  

दोस्तों आप सभी लोग तो जानते ही होंगे की कई लोग अपने मोबाइल फ़ोन में सिक्योरिटी कोड लगा के रखे होते है, जिससे कोई उनका मोबाइल इस्तेमाल न कर सके। लेकिन जब हम लोग बार-बार अपने फ़ोन के पासवर्ड को बदलते है तो हम लोग मोबाइल का पासवर्ड भूल जाते है जब हम लोग मोबाइल का पासवर्ड भूल जाते है तो कई लोग मोबाइल की दुकान पर जाते है जहाँ मोबाइल पासवर्ड हटने के लिए कई लोगो से ज्यादा रुपये की मांग करते हैं
लेकिन हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है जिससे आप अपने मोबाइल का पासवर्ड आसानी से तोड़ सकते हैं. इस ट्रिक के जरिये आप किसी भी मोबाइल का पासवर्ड आसानी से तोड़ सकते हैं.

हम आपको हॉनर 9i  फ़ोन का पासवर्ड तोड़ कर बताने जा रहे है। आप हॉनर के कई फ़ोन पर पासवर्ड तोड़ सकते है जैसे कि Honor 9i, Honor 9 Lite, Honor 10 Lite, Honor 8X इत्यादि आप हॉनर के कई डिवाइस पर पासवर्ड आसानी से तोड़ सकते हैं।

चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।

सबसे पहले आप अपने फ़ोन को Power Off  कर दे जिससे की  फ़ोन को रिसेट किया जा सके,
जब आपका मोबाइल Switch Off  हो जायेगा तब आपको अपने फ़ोन में Volume + और Power के बटन को 2 मिनट तक दबाकर रखे। जिसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। 

उन तीन ऑप्शन में से आपको सिर्फ Wipe data/factory reset के वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। जिसके बाद आपके सामने दो और ऑप्शन दिखाई देंगे। 
आपको उसमें से एक ऑप्शन Ok का होगा और दूसरा Wipe data/factory reset दिखाई देंगे आपको सिर्फ दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 


जिसके बाद कुछ देर तक Factory reset 100% तक बफ़रिंग करेगा, जब आपके फ़ोन में 100% परसेंट तक होने के बाद आपके सामने फिर तीन और ऑप्शन दिखाई देंगे इन तीन ऑप्शन में से केवल आप Reboot system now वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
जिसके बाद आपका फ़ोन बंद हो जायेगा तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं क्योकि जब आपका फ़ोन बंद होगा तब आपके फ़ोन Reboot हो रहा होगा जब आपके फ़ोन Reboot हो जायेगा तो आपका फ़ोन 1 से 2 मिनट में खुल जायेगा जब आपका फ़ोन खुलेगा तब फ़ोन में पासवर्ड हट जायेगा। और आपका मोबाइल फ़ोन के अंदर की चीजे सब बदल जाएँगी। जैसा कि आप नया फ़ोन ख़रीदे थे आपको फ़ोन बिल्कुल वैसे ही हो जायेगा।  

दोस्तों अगर आपका कोई सवाल हैं तो हमे कमेंट करके बातये। 

Post a Comment

2 Comments

Please not paste any link on this comment box