आईपीएल में अब 10 टीमों का मैच होगा। IPL 2022

 आईपीएल में अब 10 टीमों का  मैच होगा।

https://anoopgaming.blogspot.com/2021/02/ipl-me-ab-10-teamon-ka-match-hoga.html
IPL 2022 में कौन सी होगी 2 नई टीमें

दोस्तों आपको जान कर अच्छा लगेगा कि आईपीएल में अब 8 टीम नहीं खेलेगी, आईपीएल में अब 10 टीमों का  मैच होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( BCCI ) की संचालन संस्था ने वार्षिक आम बैठक ( AGM ) के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में दो नई फ्रेंचाइजियों के प्रवेश को स्वीकृति दी जिससे 2022 से यह 10 टीमों का ठूर्नामेंट होगा। फिलहाल 2021 में 8 ही टीमें मैच खेलेंगी। बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, दो नई टीमों को 2022 से आईपीएल में शामिल किया जाएगा।

2021 में 10 टीमें मैच क्यों नहीं खेलेंगी?

माना जा रहा है कि अप्रैल में होने वाले आईपीएल के लिए अगले साल यहां तक कि 9 टीमें करने का पर्याप्त समय भी नहीं है। सिर्फ चार महीने ही बचे है जबकि टेंडर मंगाने, बोली प्रक्रिया के लिए भी समय चाहिए। फिर मैचों की संख्या भी बढ़ेगी। सभी विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिक्षित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कार्यकर्म को भी ध्यान में रखना है। इसलिए 2021 में ऐसा करना मुश्किल था।

आईपीएल मैचों की संख्या अब 94 हो सकती है 10 टीमों के खेलने के बाद”

IPL में 2022 में वो दो कौन-सी टीमें होंगी?

दोस्तों अभी ये पता नहीं चल सका है कि 2022 आईपीएल में जो दो नई टीमें शामिल होंगी वे कहां की होंगी। हालांकि अहमदाबाद का दावा सबसे माना जा रहा है। लेकिन लखनऊ और कानपुर का नाम भी इस रेस में शामिल है। विशाखपट्टनम भी दावेदारी पेश कर रही है। सिर्फ एक राज्य से एक ही टीम के आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि अडानी ग्रुप और संजीव गोयनका ग्रुप नई टीमों को लेने के लिए दावेदारी में है।

IPL में 10 टीमों का मैच कब होगा?

जैसा की आप ऊपर पढ़ चुके है की 2021 में 9 टीमों के बीच मैच कराने का पर्याप्त समय भी नहीं बचा है। क्योंकि टेंडर मांगने और बोली प्रक्रिया के लिए समय चाहिए होता है। लेकिन समय बचा नहीं इसलिए आईपीएल में अब 10 टीमों का मैच 2022 में ही होगा।

इन्हे भी पड़े.

कोरोना वाइरस के बारे में आप इन 6 दिलचस्प बातों को जानते हैं?

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी यूजर्स पर भरी।

दोस्तों आपको क्या लगता है कि वो दो टीमें कौन-सी हो सकती हैं? अपना जवाब नीचे कमेंट बॉक्स मे जरूर लिखे।

2 comments:

Please not paste any link on this comment box

Powered by Blogger.