Apne YouTube Channel Ke Subscribers Dekhen. How To See My Channel Subscribers.

 Apne YouTube Channel Ke Subscribers Kaise Dekhen. How To See My Channel Subscribers.

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे वैबसाइट पर स्वागत है।

दोस्तों आज हम बात करेंगे कि अपने यूट्यूब चैनल पर Subscribe किये हुए उन Subscribers को कैसे देखे?

दोस्तों आप लोग यूट्यूब का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। यूट्यूब पर कई लोग विडियो, गाने, फिल्म, न्यूज़, कॉमेडी और गेम्स इत्यादि के विडियो देखे जाते है। और यूट्यूब पर कई लोगों का अपना निजी चैनल है जिसमे वो अपने टेलेंट के हिसाब से विडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करते हैं। और कई लोग विडियोज़ को देखकर उनके यूट्यूब चैनल को Subscribe करते है। दोस्तों अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल पर किए गए Subscribers को देखना है तो आप इन स्टेप को फॉलो करके अपने Subscribers को आसानी से देख सकते है। चलिये दोस्तों शुरू करते है।

Step1. सबसे पहले अपने जीमेल आईडी को sing in करके अपने यूट्यूब चैनल को खोल लेना है।

Step2. फिर आपको अपने चैनल के Icon पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको नीचे एक Creator Studio का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

Subscribers
Click to SEE ALL

Step3. Creator Studio पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी। जिसके बाद आपके सामने डेसटोप नाम की विंडो खुलेगी, आपको इस डेसटोप में नीचे करने पर एक Recent Subscribers नाम का छोटा सा टेब दिखाई देगा। और इस टेब में SEE ALL नाम का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जब आप इस पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक विंडो खुलेगी। जिसमें आप अपने subscribers की आईडी और प्रोफ़ाइल चैनल देख सकते हैं। 

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के यूट्यूब स्टुडियो के बारे में और दिलचस्प जानकारी जानना चाहते है तो आप मुझे कमेंट करके जरूर बताए।

इन्हे भी पड़े

अपने यूट्यूब चैनल के Subscribers को कैसे छुपाए?

अपने लैपटाप के  इंटरनेट की स्पीड कैसे तेज़ करें?

दोस्तों अगर आपको यूट्यूब चैनल से संबधित कोई और प्रश्न पूछने है तो आप कमेंट करके जरूर बताए। हम आपके प्रश्न का उत्तर जल्दी और जरूर देंगे।

 आपको ये आर्टिक्ल कैसा लगा ये भी जरूर बताए।

No comments:

Please not paste any link on this comment box

Powered by Blogger.